अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को हिंदुओं का एक बड़ा जनसैलाब उमड़ा था। आशंका जताई गई थी कि आतंकी भीड़भाड़ में साधु की वेशभूषा में भी घुसपैठ कर सकते हैं। जिसके बाद सुरक्ष एजेंसियों ने अलर्ट हो गई थी।

आतंकी खतरे की वजह से अयोध्या में खासकर आतंकवाद निरोधक दस्ता के विशेष कमांडो तैनात किए गए हैं। साथ ही, खुफिया तंत्र को और अधिक सक्रिय कर दिया गया हैं। विशेषकर ट्रेनों से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

धर्मसभा के लिए पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिसके बाद आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या में साधु के वेश में आकर आतंकी हमले करने की अफवाह फैलाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। युवक ने आतंकियों के साधु के वेश में होने और अयोध्या में धर्मसभा में हमले करने की अफवाह फैलाई थी।

जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया था। गौरतलब है कि रविवार को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से धर्मसभा का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here