जेवर-बुलंदशहर हाईवे में हुई घटना को अभी कुछ ही दिन हुए होंगे कि बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। यूपी में बरेली-शाहजहांपुर हाईवे पर एक सर्राफा कारोबारी से बंदूक की दम पर 8 किलो सोना लूट लिया गया।

इस घटना में किसी को शारारिक हानि नहीं पहुंची। बदमाशों ने कार को ओवरटेक करके घटना को अंजाम दिया। पुलिस की कई टीम बदमाशों की तलाश में लगी है। पीड़ित सर्राफा कारोबारी का नाम प्रदीप अग्रवाल है।

UP Policeपीड़ित का बरेली के आलमगिरी गंज इलाके में हर्ष बुलियन और बांके बुलियन के नाम से ज्वैलरी शॉप है। पीड़ित का सोना-चांदी का थोक का कारोबार है। शनिवार को प्रदीप अपने ससुर अभिलाषा अग्रवाल,कर्मचारी रामचंद्र और ड्राइवर इरफान के साथ सोना लेने लखनऊ गए थे। वहां उन्होंने पंकज अग्रवाल के बृजवासी बुलियन शोरूम से आठ किलो सोने के बिस्कुट खरीदे।

सोना खरीदकर जब वह घर वापस लौटने लगे तो बरेली की सीमा में पूर्वी थाना क्षेत्र में टिसुआ गांव के पास बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया और उन्हें पकड़कर पेड़ से बांध दिया और सोने की बिस्कुट लेकर फरार हो गए। करीब ढाई करोड़ की कीमत के सोने की लूटपाट की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। इसके बाद एसएसपी ने फौरन सीमाएं को सील कर चेकिंग की इजाजत दे दी और अन्य पुलिस थानों को सजग कर दिया ।

योगी आदित्यनाथ की सरकार जहां एक तरफ कानून व्यवस्था बनाने की जद्दोजहद कर रही है वहीं बदमाशों पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह इसी इलाके में बदमाशों ने पुरबिया एक्सप्रेस में भी लूटपाट की।

वहीं शनिवार को ही बरेली के पास पदमावत एक्सप्रेस में भी लूट की वारदात हुई थी। जहां एक तरफ जनता डरी हुई है वहीं पुलिस की ऐसी लापरवाही देख आम जनता में आक्रोश भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here