केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार

0
12
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को लेकर रविवार सुबह एक बड़ा अलर्ट सामने आया। पुलिस कंट्रोल रूम को उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद पूरे सुरक्षा तंत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता के चलते कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सुबह के समय मिली धमकी, पुलिस तुरंत हुई सक्रिय

रविवार सुबह करीब 8:46 बजे 112 कंट्रोल नंबर पर एक कॉल आया, जिसमें गडकरी के घर को बम से उड़ाने की बात कही गई। कॉल मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई और तत्काल स्थानीय पुलिस थाने को अलर्ट किया गया।

प्रताप नगर पुलिस ने शुरू की जांच, घर में चला सर्च ऑपरेशन

धमकी मिलने के बाद प्रताप नगर पुलिस थाने ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। सुरक्षा के लिहाज से गडकरी के घर में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया।

धमकी देने वाला आरोपी निकला नागपुर का ही निवासी

जांच के कुछ ही घंटों में पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उमेश विष्णु राउत के रूप में हुई है, जो नागपुर के मेडिकल चौक स्थित एक देशी शराब की दुकान में कार्यरत है। उसे बीमा दवाखाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में जुटी पुलिस, जांच जारी

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह धमकी किस मकसद से दी। क्या यह सिर्फ एक शरारत थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है, इस पहलू पर भी जांच की जा रही है।

नितिन गडकरी नागपुर में ही हैं मौजूद

घटना के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में ही मौजूद थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क हो गईं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि धमकी के पीछे की असली मंशा सामने आ सके।