आतंकवाद की काली छाया अभी भी भारत को अपने चपेट में लिए हुए है। एक तरफ भारतीय सेना सीमा पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ हमारी खुफिया एजेंसी और पुलिस प्रशासन भी देश के अंदर आतंक से जुड़े अराजक लोगों पर नजर रखे हुए है। हालांकि अभी भी हमारे इतने पुख्ता इंतजाम नहीं है कि कोई भी आतंकवादी देश के भीतर ही न घुस सके। बता दें कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने बंग्लादेशी आतंकी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
#news: यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल ने मिलकर किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आतंकी बांग्लादेशी बताए जा रहे हैं pic.twitter.com/xi9yt1sv7j
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) July 24, 2018
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आतंकवादी निरोधक दस्ते को सूचना दी कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादी रह रहे हैं। सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते नोएडा पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सूरजपुर थाना क्षेत्र इलाके में यामहा चौराहे के नजदीक संदिग्ध दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों लोगों के नाम मुशर्रफ हुसैन और रुबेल अहमद है। पुलिस ने बताया पकड़े गए दोनों लोग बंगलादेशी आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन के सक्रिय सदस्य है। दोनों ही पश्चिम बंगाल से एक मामले फरार है, जो यहां छिप कर रह रहे थे।