भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दरियादिली और हमेशा हर किसी की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहती है। सुषमा स्वराज ट्विटर पर सक्रिय रहती है। यह सब ही जानते है। जैसे ही सुषमा स्वराज से एक व्यक्ति ने ट्विटर पर मदद मांगी। वैसे ही सुषमा ने उनके ट्वीट का जवाब दिया।
दरअसल, ट्विटर पर शेख अतीक नाम के यूजर ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। उसने ट्वीट में लिखा, ‘सुषमा जी मुझे आपकी मदद की जरूरत है। क्या आप कुछ कर सकती हैं मेरे पासपोर्ट की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए, क्योंकि यह खराब हो गया है। मुझे अपने घर भारत वापस आना है। मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है और मैं छात्र हूं, इसलिए ज्यादा खर्च नहीं उठा सकता हूं।’
If you are from J&K state, we will definitely help you. But your profile says you are from 'Indian occupied Kashmir'. There is no place like that. @indembmanila https://t.co/Srzo7tfMSx
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 10, 2018
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाने तक तो ठीक था, लेकिन जब मदद मांगने वाले के प्रोफाइल को देखा गया तो कुछ ऐसा नजर आया कि बाद में यूजर्स को ही अपना प्रोफाइल बदलना पड़ा। यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘अगर आप जम्मू और कश्मीर से होते, तो मैं आपकी जरूर मदद करती। लेकिन आपका प्रोफाइल बताता है कि आप ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ से हैं। इस तरह की कोई जगह नहीं है।’सुषमा के इस ट्वीट के बाद यूजर ने अपना प्रोफाइल बदलकर जगह का नाम जम्मू कश्मीर/मनीला लिखा।
1. @SAteEQ019 - I am happy you have corrected the profile.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 10, 2018
2. Jaideep - He is an Indian national from J&K. Pls help him. @indembmanila https://t.co/rArqxIQoN3
जिसके बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं खुश हूं कि तुमने अपने प्रोफाइल में सुधार किया।’ साथ ही उन्होंने फिलिपिन्स में भारतीय दूतावास से इस शख्स की मदद करने को कहा। उन्होंने लिखा कि जयदीप, यह जम्मू कश्मीर का रहने वाला भारतीय नागरिक है, इसकी मदद करें।