PM Modi को मिले उपहारों की ई-नीलामी (E-Auction) का आज दूसरा दिन था। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के भाले की करोड़ों में कीमत लगी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी शुरू हो चुकी है। इसको लेकर लोगों में एक अलग उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी ने रविवार को नागरिकों को उनकी ओर से मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर में लिखा, ‘समय के साथ, मुझे कई उपहार और स्मृति चिन्ह मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है। इसमें हमारे ओलंपिक नायकों की ओर से दिए गए विशेष स्मृति चिन्ह शामिल हैं। इसमें भाग लें। इससे मिलने वाला पैसा नमामि गंगे पहल में जाएगा। पीएम मोदी ने ई-नीलामी के लिए निर्धारित पोर्टल का लिंक भी साझा किया।
ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi का जन्मदिन आज, बीजेपी शुरु करेगी “सेवा और समर्पण” अभियान
बता दें कि ई-नीलामी के आज दूसरे दिन नीरज चोपड़ा के भाले और लवलीना बोर्गोहेन के मुक्केबाजी ग्लव्स ने अधिक कीमत हासिल की है। दोनों के दिए उपहारों की कीमत 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा एथलीट सुमित अंतिल का भाला और पीवी सिंधु के बैडमिंटन रैकेट की बोली भी 10 करोड़ के करीब पहुंच गई है। चक्का फेंक में रजत पदक जीतने वाले पैरा एथलीट योगेश कथुनिया का चक्का भी 10 करोड़ की बोली पर पहुंच गया है।