मध्यप्रदेश की सियासत में ऐसा पहली बार देखने को मिला। जहां की कैबिनेट बैठक में मंत्रिगण अपने हाथों में घर से टिफिन लेकर पहुंचे। यहां तक सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के हाथ का बना लजीज़ खाना लेकर कैबिनट बैठक में हाजिर हुए।
मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में लंच बॉक्स लाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। निर्देशानुसार सारे मंत्रियों ने लंच बॉक्स के साथ बैठक में प्रस्थान किया। कैबिनेट मीटिंग होने के बाद सभी मंत्रियों के साथ सीएम की टिफिन मीटिंग हुई। कोई घर से आलू मेथी करी लाया था तो कोई पकौड़े की सब्जी। सीएम के लंच बॉक्स में आलू बोंडा के साथ दाल चावल शामिल थे। जिसको उन्होंने हर मंत्री के साथ मिल बांटकर कर खाया।
इन रोचक तस्वीरों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और साथ ही अपने सुखद अनुभव को शब्दों में बयां किया। तस्वीरों को देखकर किसी को भी अपने स्कूल के दिनों की याद ताजा हो जाएगी, जब क्लास के बाद लंच ब्रेक पर सारे सहपाठी मिल बांट कर खाना खाया करते थे।
घर से टिफिन लाने और कैबिनेट साथियों के साथ लंच करने का अनुभव अभूतपूर्व रहा। साथियों से आग्रह है कि इस प्रयास को परंपरा बनाएँ और आगे बढ़ाएँ। pic.twitter.com/ZD5xnrcRzy
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 2, 2017
आज कैबिनेट में एक नई आनंददायी परंपरा की शुरुआत की। सभी कैबिनेट साथी अपने घर से टिफिन लेकर आये और बैठक के बाद हम सबने साथ भोजन का आनंद लिया। pic.twitter.com/xzu8EhLOcT
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 2, 2017
देश में इस तरह पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री और कैबिनेट सदस्य बैठक मे घरों से टिफिन लेकर सचिवालय आए। निश्चित तौर पर ऐसी पहल से सभी मंत्रियों में दोस्ताना व्यवहार बढ़ेगा।साथ ही बैठकों पर खर्च होने वाली राशि ली भी बचत होगी।