सीतापुर के बाद राजधानी लखनऊ के खदरा इलाके में भी आवारा कुत्तों के खौफ ने लोगों का सुख-चैन छीन लिया है। आवार कुत्तों का आतंक शाम ढलते ही इस कदर बढ़ जाता है कि बड़े-बूढ़े, बच्चों और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। पीड़ितों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में कुत्ते ज्यादा आक्रामक होकर लोगों के पीछे लगे हैं और बच्चों समेत बड़ों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। कुत्तों ने अबतक 3 बच्चों समेत 10 लोगों को घायल कर दिया है।
यह भी पढ़ें यूपी में शुरू हुआ कुत्तों का एनकाउंटर, सीतापुर में ड्रोन से हो रही निगरानी
सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में रैबीज से पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। जो यह साफ़ करता है कि राजधानी में कुत्तों का आतंक तेज़ी से बढ़ रहा है। इस पूरे मामले पर जब हमने नगर निगम से बात की तो उनका कहना है कि जो भी आवारा जानवर है उन्हें नगर निगम कांजी हाउस मे डालने के साथ ही एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी लगवा रहा है।
यह भी पढ़ें भौंकने से परेशान शराबी ने ली 9 पिल्लों की जान, महज 1 महीने की उम्र
जरुरत इस बात की है कि, नगर निगम लोगों को आवारागर्द कुत्तों से निजात दिलाए। जिससे किसी को उनके जहरीले दांतों और सख्त जबड़ों का शिकार होकर दम न तोड़ना पड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन