पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। कुछ तस्वीरों के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है पाक आतंकियों को ट्रेनिंग और समर्थन देता है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
कुख्यात आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के नए बैच के आतंकियों की तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही आतंकियों की यह तस्वीर ट्रेनिंग पूरी होने और भारत में लांच करने के पहले की है।
एक समाचार एजेंसी की ओर से जारी की गई इस तस्वीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 27 आतंकी नजर आ रहे हैं, जिनको भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ये आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं।
हिजबुल के नए आतंकी बैच की यह तस्वीर पीओके के मुजफ्फराबाद से ली गई है। हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया था कि पीओके में बैठे पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।
आपको बता दें कि यह तस्वीर हिजबुल कमांडर और बुरहान वानी के उत्तराधिकारी, सबजार भट को त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए जाने के कुछ ही दिन बाद सामने आई है। पिछले कुछ सप्ताह में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है।
ऐसे ही एक ऑपरेशन में, शनिवार (27 मई) को पुलवामा के त्राल में सबजार भट को मार गिराया था। उससे ठीक पहले, शुक्रवार को सोइमोह गांव में हुई एक मुठभेड़ में फैजान नाम का एक और आतंकी भी मार गिराया गया था।
सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने ऑपरेशन के बाद जारी बयान में कहा, ‘सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए लगातार ऑपरेशंस से पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित एजेंट्स की घाटी में आतंक फैलाने की कोशिशें नाकाम हुई हैं।’
सबजार के मारे जाने के बाद कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। सबजार को A++ श्रेणी का आतंकी माना जाता था। उसकी मौत की खबर फैलने के बाद घाटी में कई जगह प्रदर्शन और पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घाटी में हिंसा की आशंका वाले कुछ क्षेत्रों में चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। प्रवक्ता ने कहा, ‘दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के तनहाब गांव में पत्थरबाजी की एक घटना को छोड़ दें, तो पूरी घाटी में हालात शांतिपूर्ण तथा नियंत्रण में रहे।’
गौरतलब है कि आतंकियों की इस तस्वीर के अलावा भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों के रडार पर रहने वाले दुर्दांत आतंकियों की भी जानकारी सामने आई है। इस सूची में अबु दुजाना उर्फ हाफिज, यासीन यत्तू, जाकिर रशीद बट उर्फ मूसा, अल्ताफ अहमद उर्फ काचरू,रियाज अहमद नायकू उर्फ जुबैर उल-इस्लाम,अबु हमास,सद्दाम पडर उर्फ जैद, वसीम अहमद, बशीर अहमद वानी, जीनत उल इस्लाम,जुनैद मट्टू उर्फ कांदरू, शौकत अहमद टाक उर्फ हुजैफा जैसे आतंकियों के नाम शामिल हैं।