सीबीएसई ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट के आने से 10 लाख से ज्यादा छात्रों को खुशी मिली है क्योंकि मद्रास हाईकोर्ट ने नीट के परिणामों पर रोक लगा दी थी जिस कारण से सीबीएसई रिजल्ट घोषित नहीं कर पा रहा था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों को राहत पहुंचाते हुए मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगाते हुए सीबीएसई को 26 जून से पहले रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए।
बता दें कि छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देंख सकते हैं। बता दें कि 7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET)का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 11 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। यह रिज्लट और पहले घोषित हो जाता किंतु मद्रास हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यह घोषित नहीं हो पाया।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट:-
- nic.in लिंक गूगल पर टाईप करें।
- दूसरा पेज खुलने पर NEET 2017 RESULT लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपना रोल नं और जन्मतिथि डालकर क्लिक करें, रिजल्ट आ जाएगा।