कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने एक कैंपेन शुरू किया है। उन्होंने डॉग फिल्टर के साथ अपनी एक सेल्फी ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी ट्रोल्स सावधान: मैंने #DogFilter चैलेंज लिया है।
Attn all trolls: I took the #DogFilter challenge! @AllIndiaBakchod pic.twitter.com/0lmClCS7CF
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 15, 2017
दरअसल थरूर ने यह तस्वीर पोस्ट कर एआईबी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का बचाव किया है। उनकी इस पहल के बाद सोशल मीडिया पर कई और लोग भी एआईबी और तन्मय भट्ट के समर्थन में आ गए हैं। अपना समर्थन ज़ाहिर करने के लिए वह डॉग फिल्टर के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि एआईबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल की एक फोटो ट्वीट कर उनका मजाक बनाया था। यूजर्स ने जब ट्वीट डाले जाने पर एआईबी की आलोचना करनी शुरू की तब कॉमेडी ग्रुप ने तत्काल इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। एआईबी द्वारा टि्वटर पर पोस्ट किए गए फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला एक शख्स एक स्टेशन पर खड़े होकर मोबाइल चेक करते हुए दिख रहा है। एआईबी की यह हरकत जैसे ही वायरल हुई, टि्वटर यूजर्स ने इस ग्रुप की खिंचाई करना शुरू कर दिया। आखिरकार ग्रुप ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक मुंबई पुलिस की नजर इस पर पड़ चुकी थी।
भले ही बाद में यह पोस्ट गुरुवार को हटा दी गई लेकिन इसके सहसंस्थापक तन्मय भट्ट ने चुटकुला बनाते हुए निराशा व्यक्त की और कहा “ चुटुकुले फिर से बनाएंगे, जरूरी हुआ तो हटाएंगे भी और यदि आवश्यक हुआ तो माफी भी मांगेंगे। आप क्या सोचते हैं इसकी परवाह हमें नहीं है।”
इसी क्रम में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी अपने इन्स्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि वीकेंड है, थोड़ी मस्ती कर ली जाए।