चैन्नई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 27 साल के कैब ड्राइवर ने पुलिसवालों के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिसमें उसका शरीर बहुत बुरी तरह जल गया है। वहीं सरकारी अस्पताल में कैब ड्राइवर का इलाज चल रहा है।
दरअसल, कैब ड्राइवर बिना सीट बेल्ट बांधे कैब चला रहा था, जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने उस पर जुर्माना लगा दिया। जुर्माना लगाने के बाद ड्राइवर और पुलिस के बीच बहस हो गई और उसने अपने मोबाइल फोन पर कथित पुलिस प्रताड़ना की तस्वीरें खींचने का प्रयास किया। इसके बाद ड्राइवर अपनी कार से अचानक पेट्रोल निकाल कर लाया और अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली।आनन-फानन में किसी तरह आग बुझाई गई और उसको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना से नाराज सभी कैब ड्राइवर्स ने आरजी रोड़ पर सड़क जाम कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे 21 वर्षीय मणिकंदन को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि तिरूनेलवेली जिले के रहने वाले युवक पर कथित रूप से बिना सीट बेल्ट कार चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया था। हालांकि, चालक ने जुर्माने का भुगतान कर दिया था।
अस्पताल के डीन पी वसंथमनी ने बताया कि ड्राइवर बुरी तरीके से जल गया है और डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही है।
वहीं घटना के बाद पुलिस कमिश्नर एके विश्वनाथन ने ड्राइवर से मुलाकात की और बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद पुलिसवाले का ट्रांसफर कर दिया गया है।