शिक्षा की मंदिर में पाप की घंटी बजाने का हक किसी को नहीं है, चाहे वो शिक्षा देने वाले गुरू ही क्यों न हो। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जिससे शिक्षकों की साख को ठेस पहुंचती है। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ में देखने को मिला जब एक शिक्षिका बच्चों को अपनी विचारधारा सिर्फ बता ही नहीं रही बल्कि जबरदस्ती उन पर थोप भी रही है। साथ ही उनको हिंदु-मुस्लिम का पाठ पढ़ा रही हैं। इस बाबत स्कूल प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित कर शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। अगर जांच में मामला सही पाया जाता है तो शिक्षिका को निष्कासित भी किया जाएगा।

अलीगढ़ के विजडम पब्लिक स्कूल में  विज्ञान की एक शिक्षिका बच्चों को विज्ञान न पढ़ा कर भारत –पाक संबंधों और इस्लामिक मजहबी शिक्षा की घुट्टी पिलाती हैं। छोटी उमर के कक्षा चार, पांच के कक्षाओं के छात्र – छात्राओं को इससे काफी परेशानी होती है। टीचर बच्चों को हिंदु और मुस्लिम के बीच भेदभाव, उनके बीच की कड़वाहट आदि का लेक्चर देती हैं। इससे बच्चों का विज्ञान विषय का पाठ छूट जाता है। साथ ही कई बच्चों में समाज के प्रति दुर्भावना भी जगने लगती है। ऐसे में एक छठवीं कक्षा की छात्रा ने इसकी शिकायत अपने अभिभावक से की। अभिभावक को जब इस बात का पता चला तो इसकी शिकायत उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल ने जब टीचर को बुलाकर समझाना चाहा तो टीचर उनसे भी बदतमीजी करने लगी और कहने लगी कि ये होती कौन है मुझे समझाने वाली, मैं इससे ज्यादा पढ़ी-लिखी हूं। टीचर अभिभावकों के समझाने पर भी नहीं मानी। इसके बाद प्रिंसिपल ने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि इस टीचर पर स्कूल प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा जिसके बाद मामला शांत हुआ।

देखिए वीडियो-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here