दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने यूसी न्यूज वेब पोर्टल के खिलाफ एक याचिका को मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने जांच एजेंसियों को इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले पर सुनवाई अब अगले साल 23 फरवरी 2019 को होगी।
इस याचिका में आरोप लगाया है कि ये वेब पोर्टल देश विरोधी और फेक न्यूज छाप रहा है, साथ ही साइबर आतंक को बढ़ावा दे रहा है, जिससे देश की एकता और सुरक्षा को खतरा है, इतना ही नहीं याचिका में ये आरोप भी है कि ये वेबसाइट अश्लीलता को भी बढ़ावा दे रही है।
याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि इस इस याचिका में यूसी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि यूपी न्यूज पोर्टल के खिलाफ किसी कोर्ट ने जांच के आदेश दिए है और स्टेटस रिपोर्ट तलब की हो।
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि इस पोर्टल के खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों को लेकर शिकायत हुई है। इससे पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है जिसके आधार पर आज कोर्ट ने जांच के आदेश दिए है।
आपको बता दें कि अलीबाबा समूह के यूसी वेब ने जून 2016 में को भारत न्यूज कंटेंट प्लेटफॉर्म यूसी न्यूज लॉन्च किया था।