दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल का दीदार अब महंगा हो गया है। 10 दिसंबर से ताजमहल में टिकट दर की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है।
इसके तहत ताजमहल देखने का खर्च अब 5 गुना बढ़ जाएगा। ताजमहल पर भीड़ के प्रबंधन के लिए यह फैसला लिया गया है।
पहले जहां देशी पर्यटकों को ताजमहल के दीदार के लिए 50 रुपये चुकाने होते थे वहीं अब इसके लिए उन्हें 250 रुपये चुकाने होंगे।
विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी टिकट की दरों में वृद्धि की गई है। विदेशी पर्यटक जहां अब तक ताजमहल देखने के लिए 1100 रुपये देते थे वहीं अब उन्हें 1300 रुपये प्रति टिकट देने होंगे।
बता दें कि 200 रुपये का यह अतिरिक्त शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्र वाले गुंबद में जाने के लिए लगाया गया है। जो पर्यटक कब्र वाले गुंबद में नहीं जाना चाहते, उन्हें अब भी 50 रुपये का ही शुल्क देना होगा।
ऐसे लोग ताजमहल के प्लेटफॉर्म से चारों तरफ यमुना का नजारा देख सकेंगे लेकिन अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। अंदर प्रवेश करने के लिए उनसे अतिरिक्त टिकट की मांग की जाएगी जिसकी कीमत 200 रुपये होगी।