बालाजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वदेश कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में बुधवार, 3 सितंबर को किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है– “Transforming Bharat”। यह आयोजन भारत की सामूहिक दृष्टि और भविष्य की दिशा को एक साझा मंच पर प्रस्तुत करेगा, जिसमें नीति-निर्माताओं, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, मीडिया हस्तियों, कलाकारों, सामाजिक नेताओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी होगी।
इस वर्ष के स्वदेश कॉन्क्लेव में कई राष्ट्रीय नेता और विचारक शामिल हो रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं – केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एस.पी. सिंह बघेल और श्री जितिन प्रसाद, कानूनविद् श्री प्रदीप राय, प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रो. अरुण कुमार, सांसद श्री मनोज तिवारी और श्री असदुद्दीन ओवैसी तथा एनबीसीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री के. पी. महादेवस्वामी। इन सभी वक्ताओं से अपेक्षा है कि वे भारत के भविष्य और तकनीकी बदलाव की दिशा में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
कॉन्क्लेव के दौरान स्वदेश सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे, जिनमें समाज, संस्कृति, व्यवसाय, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन विभूतियों को समर्पित है जिनका कार्य राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणास्रोत रहा है। इस आयोजन में देशभर से आए सैकड़ों प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत 6 से अधिक विषय-आधारित सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी।
बालाजी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती राजश्री राय ने कहा कि “स्वदेश कॉन्क्लेव 2025 केवल एक आयोजन नहीं बल्कि भारत के परिवर्तन का साझा मंच है। यह हमारे युवाओं, नेताओं और समाज के हर वर्ग को जोड़कर भविष्य के भारत की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास है।” स्वदेश कॉन्क्लेव की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई थी और यह अब तक भारत की नीतियों, संस्कृति, नवाचार और समाज के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श का प्रमुख राष्ट्रीय मंच बन चुका है। वर्ष 2023 में चौथे संस्करण का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में “Influential India” विषय पर हुआ था, जिसमें रतन टाटा एवं बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) को स्वदेश लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्ष 2024 में पाँचवाँ संस्करण “Brand Bharat” विषय पर हुआ, जिसमें उषा उत्थुप और मैनकाइंड फार्मा के राजीव जुनेजा जैसे नामचीन व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।
स्वदेश कॉन्क्लेव 2025 न केवल एक भव्य आयोजन है बल्कि भारत की बदलती पहचान और उसकी असीम संभावनाओं का प्रतीक भी है। यह कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में नई ऊर्जा भरने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर, नवोन्मुख और भविष्यदृष्टा राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध होगा।