Supreme Court: ड्रग तस्करी के मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता वी गिरि ने मामले की सुनवाई सोमवार को किए जाने का आग्रह किया।इस पर मजीठिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि याची लंबे समय से जेल में हैं। मामले पर और जल्द सुनवाई किए जाने का आग्रह किया। सुप्रीम कोर्ट अब मामले पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

Supreme Court: 9 वर्ष पूर्व हुआ था ड्रग रैकेट का पर्दाफाश
गौरतलब है कि वर्ष 2013 में पंजाब में 6,000 करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। उस वक्त पुलिस ने अनूप सिंह कहलों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में एक आरोपी ने बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिया था। अकाली नेता पर ड्रग माफिया से संबंध होने का भी आरोप लगाया था।
वर्ष 2018 में एसटीएफ ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक सीलबंद रिपोर्ट दाखिल की थी। उस दौरान मजीठिया से पूछताछ की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद चन्नी सरकार के दौरान इस मामले को दोबारा से खोला गया। मामले में मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें राहत दे दी थी।
23 फरवरी को किया था आत्मसमर्पण
मतदान संपन्न हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने 23 फरवरी को अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। वह पटियाला जेल में बंद हैं। इसके बाद मजीठिया ने फिर कोर्ट का रूख किया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 22 मार्च तक फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- Supreme Court: NRC की अंतिम लिस्ट पर कोर्ट सख्त, सरकार और UIDAI को नोटिस जारी मांगा जवाब
- Supreme Court: दिल्ली-देहरादून इकोनॉमी कॉरिडोर की सुनवाई, केंद्र ने कहा स्वतंत्र जांच कमेटी के गठन पर आपत्ति नहीं









