अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट का बहु प्रतीक्षित फैसला आज आ गया। इस मामले में पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई करेगी । सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना में दर्ज कराई गई इस प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि सुशांत की मौत के करीब दो महीने होने को हैं, मगर अब तक इसकी जांच पर पेच फंसा हुआ था।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा, सुशांत सिंह राजपूत एक टैलंटेड ऐक्टर थे और उनकी पूरी काबिलियत का पता चलने से पहले ही उनकी मौत हो गई। काफी लोग इस केस की जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए कयासों को रोकना होगा। इसलिए इस मामले में निष्पक्ष, पर्याप्त और तटस्थ जांच समय की जरूरत है।

इस फैसले पर किसने क्या कहा , जानिए

  • लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि अब न केवल सच्चाई सामने आएगी, बल्कि वे नाम भी सामने आएंगे जो मामले में जांच को बाधित करने के पीछे थे। मुझे उम्मीद है कि कोर्ट के आदेश से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को राहत मिली होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अंकिता लोखंडे ने न्याय की मूर्ति की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- सत्य की जीत।
  • सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि हमारा परिवार सुप्रीम कोर्ट और उन सभी को धन्यवाद देता है जो न्याय के लिए इस आंदोलन का हिस्सा थे। अब हम निश्चित हैं कि सुशांत को न्याय मिलेगा।
  • बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कोर्ट में लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है और देश को भरोसा दिलाया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में न्याय मिलेगा।
  • सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने फैसला आने के बाद कहा कि यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। सुप्रीम कोर्ट के सभी प्वाइंट हमारे पक्ष में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर सही है।
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और लिखा- फाइनली सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच।
  • बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि मुंबई पुलिस एक तरह से केस बंद करना चाहती थी। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की ओर से एफआईआर करने के बाद ही गंभीरता से जांच शुरू हुई है। हमें उम्मीद है कि परिवार को न्याय मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बिहार में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है, इसके अलावा, मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। 

आज सुबह ही तमाम मीडिया पर आज आने वाले  फैसले को लेकर गमामगहमी शुरु हो गई थी। देश विदेश में सुशांत के फैन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

हम आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। मामले की लगभग दो महीने जांच करने के बाद भी मुंबई पुलिस इसे साधारण आत्महत्या मान रही थी। लेकिन जिन हालातों में में घटना घटी थी  देश –विदेश में सुशांत के करोड़ों प्रशंसकों को यह विश्वास नहीं था कि यह मामला आत्महत्या का है। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था, जिसके फैसले पर सबकी निगाहें टिकी थी। आज के फैसले से सुशांत के परिवार को न्याय मिलने की आस जगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here