Sukma Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र के निकट सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया। दरअसल ये ऑपरेशन तेलंगाना के कोत्तागुड़म के एसपी सुनील दत्त ने चलाया था जिसमें अभी तक 6 नक्सली मारे जा चुके हैं। बता दें कि मुठभेड़ की घटना छत्तीसगढ़ के किस्ताराम पुलिस स्टेशन के वन में हुई।
Sukma Encounter: एसपी Sunil Dutt के नेतृत्व में मुठभेड़
कोत्तागुड़म के एसपी सुनील दत्त ने मुठभेड़ के बारे में बताया कि यह ऑपरेशन तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस (Telangana-Chhattisgarh Police) और सीआरपीएफ (CRPF) के संयुक्त अभियान में चलाया जा रहा है। करीब एक सप्ताह पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 लाख रुपए की इनामी 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया था। बता दें कि इससे पहले खुफिया सूचना के आधार पर अरनपुर थाना क्षेत्र के गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी।
Sukma Encounter: नक्सलियों ने लगाए थे आईईडी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा क्षेत्र के जिलों में नक्सल विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए गए थे। नक्सली सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए आईईडी लगा रहे हैं। बता दें कि इस समय नक्सली ज्यादा उग्र हो गए हैं। दरअसल वे अबुजमाड़ और बस्तर क्षेत्रों में स्थानीय लोगों का समर्थन लगातार खोते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: