प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्र्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को मालदीव की यात्रा पर जाएंगें।
पीएम मोदी ने आज कईं ट्वीट कर कहा” मैं नव निर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लूंगा और हाल ही में हुए चुनावों में उन्हें मिली शानदार सफलता के लिए बधाई देता हूं और उनके सुखद कार्यकाल की कामना करता हूं।”
I will be in Malé tomorrow to attend the historic Inauguration Ceremony of the President-elect H.E. Ibrahim Mohamed Solih. I warmly congratulate him on his victory in the recent elections and wish him the very best for his tenure.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2018
पीएम मोदी ने कहा” मालदीव में जो चुनाव हुए हैं उनमें लोगों ने लोकतंत्र, कानून के शासन और समृद्ध भविष्य की अपनी सामूहिक आकांक्षाओं का इजहार किया है। हमारी कामना है कि मालदीव एक स्थिर, लोकतांत्रिक ,समृद्ध और शांतिपूर्ण देश के रूप में उभरे।”
Recent elections in The Maldives represent the collective aspirations of the people for democracy, rule of law and a prosperous future. We in India strongly desire to see a stable, democratic, prosperous and peaceful Republic of Maldives.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2018
गौरतलब है कि सोलिह ने पिछले सप्ताह ही श्री मोदी को शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था।
मोदी ने यह भी कहा ” मैं सोलिह की अगुवाई वाली मालदीव की नई सरकार को भारत सरकार सरकार की इच्छा से अबगत कराना चाहूंगा जिसमें अपनी सभी विकासात्मक प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना शामिल है।”
-साभार, ईएनसी टाईम्स