प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्र्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को मालदीव की यात्रा पर जाएंगें।

पीएम मोदी ने आज कईं ट्वीट कर कहा” मैं नव निर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लूंगा और हाल ही में हुए चुनावों में उन्हें मिली शानदार सफलता के लिए बधाई देता हूं और उनके सुखद कार्यकाल की कामना करता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा” मालदीव में जो चुनाव हुए हैं उनमें लोगों ने लोकतंत्र, कानून के शासन और समृद्ध भविष्य की अपनी सामूहिक आकांक्षाओं का इजहार किया है। हमारी  कामना है कि मालदीव एक स्थिर, लोकतांत्रिक ,समृद्ध और शांतिपूर्ण देश के रूप में उभरे।”

गौरतलब है कि सोलिह ने पिछले सप्ताह ही श्री मोदी को शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के  लिए आमंत्रित किया था।

मोदी ने यह भी कहा ”  मैं सोलिह की अगुवाई वाली मालदीव की नई सरकार को भारत सरकार सरकार की इच्छा से अबगत कराना चाहूंगा जिसमें अपनी सभी विकासात्मक प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना शामिल है।”

-साभार, ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here