शनिवार शाम दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की गाड़ी का चार युवक पीछा कर रहे थे। स्मृति ईरानी एयरपोर्ट से वापस अपने आवास की तरफ जा रही थी तभी उन्हें अहसास हुआ कि कोई उनकी गाड़ी का पीछा कर रहा है। तब उन्होंने अपनी गाड़ी को थोड़ा रोका और फिर खुद ही पीछा कर रहीं युवकों की गाड़ी के पीछे जाने लगी।

स्मृति ईरानी ने खुद थाने जाकर की शिकायत

स्मृति ईरानी की सरकारी गाड़ी ने ही उस कार का पीछा करके उसे रोका और सौ नंबर पर कॉल करके पुलिस के हवाले किया। स्मृति ईरानी ने खुद थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई और लचर कानून-व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

APN grabमौज-मस्ती कर रहे थे डीयू के चारों छात्र

जानकारी के अनुसार चारो आरोपी कुणाल, अभिमन्यु, सितांशु और अनंत दिल्ली विश्वविधालय के मोती लाल नेहरू कॉलेज के छात्र है और वसंत गांव में किराए के एक कमरे में रहते थे। घटना के वक्त वो चारों किसी बर्थ-डे पार्टी से लौटकर अपने घर जा रहे थे। जिस कार चारों केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का पीछा कर रहे थे वो गाड़ी सितांशु के पिता की टैक्सी नंबर की कार थी। पीछा करते वक्त चारों शराब के नशे में धुत थे और मौज-मस्ती करने के लिए सड़को पर घुम रहे थे।

चारों को मिली जमानत

पुलिस ने चारों छात्रों के खिलाफ चाणक्यपुरी थाने में मुकादमा दर्ज कर के आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत गिरफ्तार किया है।  हालांकि स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले चारों लड़कों को रविवार यानी 2 अप्रैल को थाने से जमानत मिल गई है, लेकिन फिर भी उन चारों को पूछताछ के लिए बाद में बुलाया जा सकता है।

स्वाति मालीवान ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस एक्शन पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि यह वाकई में साहस वाला काम था। इससे दिल्ली की महिलाओं का साहस बढ़ेगा। स्वाति ने यह भी कहा कि यह अच्छी बात है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य साथ मिल कर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here