बिहार के सुपौल में गुरु शिष्य के बीच जो प्यार देखने को मिला वो आज के दौर में देखने को नहीं मिलता। यहां शेखपुरा मीडिल स्कूल के प्रिंसिपल का ट्रांस्फर ऑर्डर आने पर बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे और पैर पकड़ कर प्रिंसिपल से नहीं जाने की गुहार लगाने लगे। इतना ही नहीं बच्चों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दिया है। स्कूल के प्रिंसिपल के तबादले की वजह से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे प्रिंसिपल को कार्यालय में ही घेर कर हाथ-पैर पकड़ स्कूल छोड़कर नहीं जाने की गुहार लगाते रहे। ये पूरा नजारा सुपौल जिले के ललितग्राम पंचायत में शेखपुरा मीडिल स्कूल का है।

प्रिंसिपल जयशंकर प्रसाद के इस स्कूल में आने के बाद स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को बदलकर मिसाल बन गएं, लेकिन जब अभिभावकों को पता चला की जयशंकर प्रसाद का तबादला हो रहा है तो उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी और वो भी ट्रांस्फर के फैसले का विरोध करने लगे। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बच्चों ने अपने गुस्से का इजहार करने के लिए भूख हड़ताल कर सड़क जाम कर सैकड़ों बच्चे सड़क पर बैठ गए और विभाग से प्रिंसिपल जय शंकर प्रसाद के तबादले को रोकने की मांग पर अड़े गए। इतना ही नहीं कुछ ऐसे भी छात्राएं थी जो रोते रोते बेहोश हो पड़ी और जिसको उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजना पड़ा।

वहीं, दूसरी ओर प्रिंसिपल जय शंकर प्रसाद का कहना है कि वो खुद अपने घर के करीब जाना चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने खुद ट्रांस्फर की गुजारिश की थी, लेकिन अब स्कूल के बच्चों और उनके अभिवावकों के प्यार को देखते हुए कुछ दिन और यहां रहना चाहते हैं। स्कूल में गुरू और शिष्य के ये रिश्ता आज के दौर में मिसाल बनकर सामने आया है। जहां छात्र अपने गुरू के ट्रांस्फर से नाराज होकर आंदोलन को मजबूर हो रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here