SSC Selection Posts Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रेजुएट, 12वीं पास और 10वीं पास की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। और जिन्हें एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना हो उन्हें हर कैटेगरी के पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा।
फीस जमा करने की लास्ट डेट 01 नवंबर
MTS, ड्राइवर, साइंटिफिक असिस्टेंट, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, कंजर्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल, समेत अन्य के कुल 3261 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान 28 अक्टूबर तक कर सकेंगे। जबकि चालान के माध्यम से फीस जमा करने की लास्ट डेट 01 नवंबर 2021 है। उसके बाद उम्मीदवारों को भर्ती के लिए जनवरी/ फरवरी 2022 में एक ऑनलाइन परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक पात्र हैं। आवेदन करने के लिए 100/- रुपये की एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और स्क्लि टेस्ट में प्रर्दशन के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UPSC 2020 Exam Results : IAS Tina Dabi की बहन Ria Dabi ने UPSC में 15वीं रैंक हासिल की