
SSC Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षण भर्ती घोटाले में ईडी की कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। ये चार्जशीट लगभग 14,000 पन्नों की है। ये चार्जशीट जांच एंजेसी ने विशेष PMLA कोर्ट में दायर की है। ईडी ने इस संबंध में 6 कंपनियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है।
गौरतलब है कि ईडी ने चार्जशीट में दावा किया है कि मुखर्जी की नकदी और संपत्ति के रूप में अब तक करीब 100 करोड़ रुपये की बरामदगी की जा चुकी है। बता दें कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत उनकी गिरफ्तारी के 58वें दिन चार्जशीट दायर की गई।

ईडी ने 23 जुलाई को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को स्कूल भर्ती घोटाले से संबंधित धन के लेन-देन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। एजेंसी के वकील अभिजीत भद्र ने कहा कि चटर्जी और मुखर्जी तथा 6 कंपनियों के खिलाफ 172 पन्नों की चार्जशीट यहां बैंकशाल अदालत परिसर स्थित पीएमएलए अदालत में दायर किया गया। चार्जशीट के मुताबिक, इस मामले में 43 गवाह हैं।
SSC Recruitment Scam: ईडी ने कोर्ट से की सिफारिश
ईडी ने शिक्षण भर्ती घोटाले को लेकर कोर्ट में कहा कि उसने डांच में चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों से आभूषण और सोने की छड़ों के अलावा 49.80 करोड़ रुपये नकद और संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। अदालत ने आगे की जांच के लिए ईडी का आग्रह और बाद में पूरक आरोपपत्र दायर करने की उसकी याचिका स्वीकार कर ली।
चटर्जी को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद ममता बनर्जी सरकार ने मंत्री पद के साथ ही पार्टी के महासचिव पद तथा अन्य पदों से भी हटा दिया था। वह इस समय घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं।
SSC Recruitment Scam: ED ने कुर्क की संपत्ति
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता और अन्य हिस्सों में इस मामले में छापे मारने के बाद 46.22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। ईडी ने अपने एक बयान में कहा कि कुर्क की गयी संपत्ति में एक फार्महाउस, कई फ्लैट और कोलकाता में 40.33 करोड़ रुपये की जमीन समेत 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा 35 बैंक खातों में जमा 7.89 करोड़ रुपये की धनराशि भी कुर्क की गयी है।
संबंधित खबरें:
- West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की जमानत पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
- Partha Chatterjee: पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने क्यों फेंकी चप्पल? ये है वजह…