राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बातचीत हुई, इस बात से बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने इंकार किया है। उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी और लालू यादव के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। अगर बात हुई होती तो मुझे जरूर बताया जाता।’ दरअसल इससे पहले लालू यादव ने कहा था कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत हुई है।
लालू यादव बोले- मेरी सोनिया गांधी से हुई बातचीत
लालू यादव ने कहा, ‘मैंने सोनिया गांधी से बात की। उन्होंने मुझसे मेरी कुशलक्षेम और स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मैंने कहा, मैं ठीक हूं, आपकी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को एक मजबूत विकल्प बनाने के लिए सभी लोगों की बैठक बुलाएं।’ वहीं मीडिया रिपोर्टों में भी कहा गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल दिल्ली में पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक के बाद राजद नेता लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की।
यह भी पढ़ेंं: RJD सुप्रीमो लालू यादव ने सोनिया गांधी से विपक्ष को एकजुट करने की अपील की, कहा- देश को विकल्प देने का काम करें
बिहार में दो सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव
मालूम हो कि बिहार में दो सीटो पर उपचुनाव होने वाले हैं और उपचुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। जहां इस चुनाव में एक ओर एनडीए का गठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन का हिस्सा रहे आरजेडी और कांग्रेस ने इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
कांग्रेस और राजद आमने -सामने
बिहार में उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव ने कहा, ”कांग्रेस के साथ गठबंधन क्या होता है? हम हारने के लिए कांग्रेस का साथ देते? ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए उनका साथ देते?” लालू यादव ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था और उन्होंने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास को भकचोन्हर कहा था।