मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्विटर के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया, वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कविता नुमा ट्वीट से उन पर पलटवार किया। दरअसल श्री गांधी कल से प्रदेश के सतना और रीवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कल सतना के चित्रकूट में सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को रोजगार के संदर्भ में कहा था कि अगले पांच साल में वे लोगों के हाथ में ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल फोन देखना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से इस बयान पर पलटवार करते हुए श्री गांधी पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘मेड इन मध्यप्रदेश’ मोबाइल, ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल, ‘भेल के मोबाइल’, पता नहीं राहुल जी और कहां-कहा मोबाइल बनाने की फ़ैक्टरी लगाने वाले हैं। राहुल जी आज भले कुछ भी बोल रहे हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में ‘मेड इन अमेठी’ लिखा हुआ ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बना पाए।
‘मेड इन मध्यप्रदेश’ मोबाइल, ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल, BHEL के मोबाइल, पता नहीं राहुलजी और कहाँ-कहाँ मोबाइल बनाने की फ़ैक्टरी लगाने वाले है! राहुलजी आज भले कुछ भी बोल रहें हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में ‘मेड इन अमेठी’ लिखा हुआ ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बना पाए!
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2018
एक अन्य ट्वीट में श्री चौहान ने अपनी योजनाओं के बारे में कहा ‘हमारी सभी योजनाएं समाज के हर वर्ग के व्यक्ति विशेष के लिए है। हम हमेशा अच्छी नीयत के साथ, अच्छी सोच से, अच्छी योजनाएं बना कर अमल में लाते हैं, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक सुधार आते हैं। हम हर जगह पर सिर्फ़ ‘मेड इन __________’ मोबाइल फ़ोन बनाने की बात नहीं करते।’
हमारी सभी योजनाएँ समाज के हर वर्ग के व्यक्ति विशेष के लिए है। हम हमेशा अच्छी नीयत के साथ. अच्छी सोच से, अच्छी योजनाएँ बना कर अमल में लाते है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक सुधार आते हैं।
हम हर जगह पर सिर्फ़ “मेड इन __________” मोबाइल फ़ोन बनाने की बात नहीं करते।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2018
श्री चौहान के ट्वीट के बाद श्री कमलनाथ भी सक्रिय हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री और अपने क्षेत्र के विकास की तुलना करते हुए कविता नुमा ट्वीट किया। इसमें कहा गया ‘पतली पिन का चार्जर उन्हें बहुत आ रहा है याद, जिन्होंने मध्यप्रदेश के औद्योगिक निवेश के भविष्य को किया बर्बाद। ‘बुधनी’ की बदहाली की कहानी बतलाइए, जाती हुई सत्ता के बल पर मत इठलाइए। ‘विकास’ देखना है तो ‘छिंदवाड़ा’ आ जाइए।’
“पतली पिन का चार्जर” उन्हें बहुत आ रहा है याद,
जिन्होंने मध्यप्रदेश के औद्योगिक निवेश के भविष्य को किया बर्बाद ।
“बुधनी” की बदहाली की कहानी बतलाइये,
जाती हुई सत्ता के बल पर मत इठलाइये ।
“विकास” देखना है तो “छिंदवाड़ा” आ जाइये ।#BadlegaMadhyaPradesh https://t.co/pN4T5ul8JY— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 28, 2018