Shark Tank Judge Anupam Mittal: भारत का पहला बिजनेस टेलिविजन रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Business Television Reality Shows Shark Tank India) भारत में Entrepreneur की सदी लाने के लिए तैयार है। शो में अपने बिजनेस आइडियास को पेश करने वालों का भविष्य शो के जज सुनहरा बनाने की कोशिश कर रहें हैं। ये जजेस भी इतने सुनहरे हैं कि सोशल मीडिया पर इन्हें काफी प्यार मिल रहा है। इन्हीं में से एक हैं अनुपम मित्तल, जिनकी भूरी आंखों और ड्रेसिंग सेंस की खूब चर्चा हो रही है। भारतीयों को सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन खोजने का आइडिया देने वाले अनुपम मित्तल ही हैं। इन्होंने शादी डॉट कॉम की शुरुआत भारत में तब की, जब लोग इंटरनेट जैसे शब्द से अंजान थे।
Shark Tank Judge Anupam Mittal की Shaadi.com तक पहुंचने की यात्रा

Shaadi.com तक पहुंचने का सफर अनुपम मित्तल के लिए आसान नहीं था। यूरोप, अमेरिका में फेल हुए। खुद को दोषी माना, भारत को गलत देश समझा और कर्ज तले डूबना ही Shaadi.com की कामयाबी की कहानी है। दुनिया में जब डॉट कॉम की क्रांति आई तो उन्हें लगा कि अब तो सब कुछ सेट है पर अचानक दुनिया से इंटरनेट का बाजार ही खत्म हो गया। सब कुछ हाथ से जाने के बाद अनुपम भारत लौटे और शादी डॉट कॉम की शुरुआत की। Shaadi.com की यात्रा जितनी मुश्किल भरी रही, उतनी ही उसकी शुरुआत फन्नी रही। Shaadi.com की शुरुआत उनकी अपनी ही शादी से हुई थी।
एक शो में अनुपम मित्तल अपनी यात्रा की यादों को साझा करते हुए कहते हैं कि बिजनेस मेरे लिए कुछ नया नहीं था। परिवार ही बिजनेस में है। ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद 2 घंटे लगाकर मैं पापा की फैक्ट्री जाया करता था। हर दिन यही काम ट्रेन में आना जाना, लाइफ में मजा नहीं आ रहा था। तो सोचा कि कुछ अलग करते हैं और नया करते हैं। इसी बीच यूरोप से काम का एक बड़ा ऑर्डर मिला। पर वहां पर भी असफलता का मुह देखना पड़ा। उस समय लगा कि भारत देश ही गलत है।
Shark Tank Judge Anupam Mittal ने अपने रिश्ते से की शुरुआत

वे आगे कहते हैं इसलिए मैं सपनों को पंख देने के लिए यूरोप निकल गया। वहां पर भी हार का सामना करना पड़ा। फिर खुद को दोष देने की बजाय यूरोप को दोषी माना। एक बार फिर सपनों को पंख देने की चाहत में मैं अमेरिका रवाना हो गया। वहां तब डॉट कॉम का क्रेज आया था। काम शुरू हुआ नाम पैसा, अवॉर्ड सब मिला। लेकिन अचानक इंटरनेट बंद हो गया। फिर भारत लौट आया।
अनुपम मित्तल आगे कहते हैं जब भारत आया तो काम की तलाश कर रहा था। मतलब अब कहां हाथ डालना है, सोच रहा था। ऐसे में एक दिन घर में पंडित जी किसी का बायोडाटा लेकर आए। मैं समझ गया था कि बात मेरी शादी की है। मैंने शादी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए कहा कि इस बायोडाटा को सोशल मीडिया पर डाल दो जिसको जरूरत होगी वो देख लेगा। मेरा रिश्ता ही Shaadi.com के शुरुआत की जड़ है। वहीं से मुझे आइडिया आया कि क्यों न मैं ऐसी कंपनी शुरू करूं जहां लोगों को घर घर जाकर रिश्ता न देखना पड़े।
झेला Global Financial Crisis

वे बताते हैं, पर ये आसान नहीं था क्योंकि भारत में उस समय इंटरनेट के यूजर बहुत कम थे। साथ ही लोगों को इस बारे में जानकारी भी नहीं थी, जिसके कारण हमें कर्मचारी भी नहीं मिल रहे थे। अपनी कंपनी में कर्मचारियों को रखने के लिए हमारा इंटरव्यू करने के लिए जो पत्रकार आते थे उन्हें जॉब ऑफर कर देते थे। कई लोगों ने हमारे साथ काम भी किया, क्योंकि पत्रकारों को उस समय इंटरनेट का अच्छा ज्ञान था।
सब कुछ ठीक चल रहा था पर 2008 में Global Financial Crisis आने के बाद सब कुछ डूब गया। जो पैसे थे वो तो गए ही साथ ही कर्ज के तले दब गया। पर भरोसा था कि जल्द ही सब कुछ ठीक होगा और काम चल पड़ेगा। हुआ भी ऐसा ही, अनुपम मित्तल का कहना है कि Shaadi.com एक विश्वास था। मेरा वो विश्वास जो मैंने साकार किया। बिना विश्वास के आदमी एक कदम भी नहीं चल सकता है।
बने $25-50 Millions के मालिक

बता दें कि 23 दिसंबर 1971 में मुंबई में जन्म लेने वाले अनुपम मित्तल की उम्र 50 साल है। उन्होंने Shaadi.com की शुरुआत साल 1996 में की थी। कंपनी का US$30 million टर्न ओवर है। अनुपम आज $25-50 Millions के मालिक हैं। इन्होंने Boston University से Post-Graduation की है साथ ही Operations and Strategic Management में MBA किया है। 15 से अधिक कंपनियों में इनका शेयर है। अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के अलावा मकान डॉट कॉम जैसी अन्य कंपनियों के भी जन्मदाता हैं।
संबंधित खबरें:
- Shark Tank Judge Vineeta Singh: ठुकराई 1 करोड़ की नौकरी, 10 हजार में किया गुजारा, आज हैं 300 करोड़ की मालकिन, पढ़ें Vineeta Singh की Success Story
- Shark Tank India क्या है, जिसे लोग गूगल पर खूब कर रहें हैं सर्च?