लोकसभा में सोमवार को Economic Survey से पूर्व ही शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला। बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी देखी गई। सुबह 11 बजे बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange का सूचकांक 800 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 57,923 की तेजी के साथ ट्रेड करने लगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NIFTY में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी आई।

कारोबार खुलते ही सेंसेक्स में दिखी तेजी
Share Market का सेंसेक्स सुबह 11 बजे तक 787 अंक की तेजी के साथ 57984 अंक पर ट्रेड कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NIFTY 17335 अंक पर नजर आया।रिलायंस, एसबीआई, इंफोसिस, आईसीआईसीआई आदि के शेयरों में करीब तीन फीसदी तक की तेजी आई। इसके अलावा विप्रो, टाटा स्टील, पावरग्रिड और भारती एयरटेल में भी तेजी बनी हुई है।

इन शेयरों में दिखी गिरावट
कारोबार खुलने के एक घंटे बाद इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक के शेयर में करीब ढाई से तीन फीसदी तक की गिरावट आई।
क्या होता है Economic Survey
Economic Survey को वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) और उनकी टीम तैयार करती है। अमूमन इकोनॉमिक सर्वे में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर नीतिगत विचार, आर्थिक मापदंडों पर प्रमुख आंकड़े, गहराई से व्यापक आर्थिक रिसर्च और क्षेत्रवार आर्थिक रुझानों का गहन विश्लेषण शामिल होता है। इन सभी के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है। इसमें वित्त मंत्री को बजट तैयार करने और आने वाले साल के लिए कुछ आर्थिक सुझाव दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
- Union Budget: Insurance Sector के विस्तार और टैक्स छूट पर टिकी नजर
- Sensex Today : Share Market में तेजी बरकरार, 60 हजार के ऊपर खुला Sensex