बनारस में हुए पुल हादसे के बाद सरकार ने सभी सड़कों और पुलों की देखरेख का आदेश दिया था जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली थी। लेकिन अभी भी देश में ऐसी कई क्षेत्र हैं जहां लापरवाही बरती जा रही है। इस बार उत्तराखंड के नैनीताल में एक बड़ा हादसा देखने को मिला। नैनीताल में तल्लीताल को मल्लीताल से जोड़ने वाली लेाअर माल रोड शनिवार देर शाम ढह गयी। सड़क का बड़ा हिस्सा कई दिनों से झील की ओर झुकता जा रहा था, जबकि कई दरारें भी सड़क पर पड़ गयी थीं। शनिवार सुबह ही 50 मीटर सड़क झुक गयी थी, जिसके बाद लोनिवि कर्मचारी मरम्मत में जुटे थे। लेकिन, शाम को सड़क का 25 मीटर हिस्सा ढह गया।

बताया जा रहा है कि माल रोड का हिस्सा नैनीताल झील में गिर गया। जिसकी वजह से लोअर मालरोड में आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है। नैनीताल की लोअर मालरोड में पिछले 1 साल से लगातार दरार पड़ गयी थी लेकिन विभाग ने माल रोड को जड़ से ठीक करने के बजाए रोड की दरार में केवल रोड़ी और डामर भर कर इतिश्री कर ली थी। सड़क के टूटने की सूचना पर एसडीएम अभिषेक रूहेला, तहसीलदार केके आर्या, सीओ सिटी विजय थापा और लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई सीएस नेगी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

अधिकारियों की मानें तो क्षतिग्रस्त हिस्से पर पुनर्निर्माण करना होगा, तब तक वैली सड़क के इस हिस्से पर वैली ब्रिज लगाना समाधान हो सकता है। हालांकि, वैली ब्रिज को हल्द्वानी से लाने और यहां लगाने में सात से दस दिन का वक्त लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here