पीएमसी बैंक घोटाले की मुख्य आरोपी वर्षा राउत ने बैंक से गैरकानूनी तरह से 55 लाख का जो लोन लिया था उन्होंने वो वापस कर दिया है। खबर मीडिया में आते ही विपक्षी दलों ने संजय राउत की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी है।
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि संजय राउत अब कहते हैं कि उनकी पत्नी ने पूरा पैसा लौटा दिया है। हिसाब तो देना ही होगा। बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने आगे लिखा कि आखिर में संजय राउत साहब को पैसा वापस करना ही पड़ा, लेकिन हिसाब भी देना ही पड़ेगा।
पीएमसी बैंक घोटाला
बता दें कि, गैरकानूनी तरह से वर्षा राउत ने पीएमसी बैंक से लोन लिया था। जिसकी रकम 55 लाख बताई जा रही है। इस बात को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन जारी किया था। तीन बार समन जारी करने के बाद वर्षा ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंची थी।
गौरतलब है कि, पिछले साल आरबीआई को पता चला था कि पीएमसी बैंक ने एक रियल इस्टेट डेवलपर को क़रीब 6500 करोड़ रुपये लोन देने के लिए नकली बैंक खातों का उपयोग किया। जिसके बाद आरबीआई ने इस बैंक से पैसे निकालने पर लिमिट लगा दी। फिर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी की जांच शुरू कर दी।
शिवसेना के पूर्व सांसद का नाम शामिल
ईडी ने शुरूवाती जांच में पाया की सांसद के खाते में करोड़ों रुपए आदान-प्रदान किए गए हैं। इस मसले पर प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही उन्हे समन जारी करने वाली हैं।
ये फंड उसी अमाउंट का हिस्सा बताया जा रहा है, जो एचडीआईएल के प्रमोटर्स वधावन बंधुओं ने पीएमसी बैंक से लिया था। आपको बता दें कि ईडी ने अब तक वधावन बंधुओं से जुड़ी 1100 एकड़ जमीन को जब्त किया है। इसमें जमीन, बंगला, फ्लैट और अन्य कई प्रॉपर्टी शामिल हैं। एचडीआईएल एक रियल एस्टेट कंपनी है। आरोप है कि कंपनी के प्रमोटर्स ने डिफाल्टर होने के बावजूद डीएचएफएल व पीएमसी बैंक से 6,500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। इसके बाद आरबीआई ने पीएमसी बैंक के खिलाफ मोरेटोरियम लगा दिया था।