संभल में सीओ के पद पर तैनात रहे अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है। होली और जुमे की नमाज़ एक ही दिन पड़ने को लेकर दिए गए उनके बयान के बाद वे सुर्खियों में आ गए थे। इस प्रकरण की जांच अब भी जारी है, लेकिन इस बीच उन्हें संभल सर्किल से हटाकर चंदौसी सर्किल में नई जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर अब आलोक कुमार को संभल का नया सीओ नियुक्त किया गया है।
विवादित बयान बना तबादले की वजह?
होली से पहले हुई शांति समिति की बैठक के बाद, सीओ अनुज चौधरी ने पत्रकारों से कहा था, “होली साल में एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है। अगर किसी को रंगों से परेशानी है, तो बेहतर होगा कि वे उस दिन घर पर ही रहें। बाहर आने वालों को खुले दिल से त्योहार मनाना चाहिए, क्योंकि यह आपसी भाईचारे और मेल-जोल का पर्व है।” उन्होंने साथ ही शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सख्ती की बात भी कही थी।
“सेवइयां और गुझिया दोनों जरूरी हैं”: चौधरी
सीओ अनुज चौधरी ने अपने बयान में यह भी कहा था, “जैसे मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं। होली पर लोग रंग लगाकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाते हैं, जबकि ईद पर सेवइयां बनती हैं और लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं। दोनों त्योहार आपसी प्रेम और एकता का संदेश देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा था, “अगर कोई चाहता है कि उसकी बनाई सेवइयां लोग खाएं, तो उसे भी दूसरों की गुझिया खानी चाहिए। हम एक-दूसरे की खुशी का हिस्सा बनें। लेकिन जब एक पक्ष तैयार होता है और दूसरा पीछे हटता है, तो वहीं से भाईचारा कमजोर होता है। हमें इसे टूटने नहीं देना चाहिए।”