प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा है कि मतगणना में मिले रुझानों से स्पष्ट हो चुका है और कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। पायलट ने मतगणना में कांग्रेस को मिल रहे रुझानों के बाद आज यहां मीडिया से कहा कि हालांकि अंतिम परिणाम आने तक इंतजार करना चाहिए लेकिन जिस तरह के रुझान मिल रहे है उससे राजस्थान सहित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनना तय हैं।
#ElectionResult2018 : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि शुरुआती रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, कांग्रेस तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी#RajasthanElections2018 #congress pic.twitter.com/6jN1j6naEy
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) December 11, 2018
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता ने संघर्ष किया और यह उसी का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से पिछले पांच साल में त्रस्त रही जिससे उसमें उसके खिलाफ गुस्सा था। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर संघर्ष किया उन पर जनता ने मोहर लगाई हैं।
उन्होंने कहा कि आज के दिन ही राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने थे और आज तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं, उनके लिए इससे अच्छा तोहफा और कोई नहीं हो सकता।
#ElectionResult2018 : सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी आज ही के दिन अध्यक्ष बने थे, आज से विजय की शुरुआत हुई#RajasthanElections2018 #congress #RahulGandhi pic.twitter.com/yZSLhepoUu
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) December 11, 2018
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तथा अन्य कांग्रेस नेताओं के जनता के मुद्दों के साथ चुनाव प्रचार में उतरने का असर भी रहा।
-साभार, ईएनसी टाईम्स