Rohit Sharma Ton: वनडे के बाद डोमेस्टिक में भी हिटमैन का तूफान, रोहित ने Vijay Hazare Trophy में जड़ा शानदार शतक

0
0

Rohit Sharma Ton: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका बल्ला हर फॉर्मेट में रन उगलने के लिए तैयार है। वनडे इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन के बाद अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिटमैन का जलवा देखने को मिला है। विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए रोहित शर्मा ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने 150 रनों का आकड़ा पार कर मुंबई को 8 विकेट स जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान भी दिया है।

अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले रोहित का यह शतक चयनकर्ताओं और फैंस दोनों के लिए बड़ी खबर है। फिलहाल रोहित शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सिक्किम के खिलाफ ओपनर बनकर मचाया कोहराम

विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई बनाम सिक्किम मैच में रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरते ही आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने बिना किसी दबाव के गेंदबाजों पर हमला बोला और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी।

रोहित ने पहले 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद सिर्फ 62 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया। इसके बाद भी हिटमैन नहीं रुके और 94 गेंदों पर 155 रनों की शतकीय पारी से टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस दौरान रोहित के बल्ले से 18 चौके और 9 छक्के निकले।

बताते चलें कि यह शतक लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित शर्मा का 37वां शतक है, जो कि काफी लंबे समय डोमेस्टिक फिफ्टी ओवर क्रिकेट खेलने के बावजूद आया है।

अब पूरा फोकस 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर

यह तो सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब उनका पूरा फोकस केवल वनडे क्रिकेट पर है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की टीस अब भी कहीं न कहीं उनके मन में बनी हुई है। यही वजह है कि रोहित अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से लेकर घरेलू टूर्नामेंट तक, हर मैच को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रहे हैं। उनके हालिया प्रदर्शन और आंकड़े भी साफ संकेत देते हैं कि रोहित 2027 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने खेल का एक मजबूत आधार तैयार कर रहे हैं।

वनडे की फॉर्म डोमेस्टिक में भी जारी

रोहित शर्मा के हालिया अंतरराष्ट्रीय फॉर्म पर नजर डालें तो वह शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। पिछली 5 अंतरराष्ट्रीय वनडे पारियों में रोहित के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं, जो उनकी निरंतरता को साफ तौर पर दर्शाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में उन्होंने नाबाद 121 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जबकि उसी सीरीज में एडिलेड में 73 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में 57 रन, विशाखापट्टनम में 75 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, हालांकि रायपुर में वह 14 रन पर आउट हो गए। कुल मिलाकर, इन पारियों से यह साफ है कि रोहित शर्मा बड़े मैचों में रन बना रहे हैं और भारतीय टीम के लिए लगातार मजबूत शुरुआत देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा इस मुकाबले के बाद भी मुंबई के लिए एक और मैच खेलते हुए नजर आएंगे, जिससे उनकी लय और मजबूत हो सकती है।