यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम आज 29 अप्रैल 2018 को घोषित कर दिए गए है। हाईस्कूल में इस बार इलाहाबाद के बृज बिहारी स्कूल की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 578 अंक पाकर 10वीं में टॉप किया है। अंजलि को कुल 96.13 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं। 10वीं की परीक्षा में कुल 75.16 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं।
#UttarPradesh: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, 10वीं में 75.16 % बच्चे पास, 12वीं में 72.45 % बच्चे हुए पास, लड़कियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मारी बाजी, #allahabad की अंजली वर्मा हाईस्कूल टाॅपर #UPBoardResults2018
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) April 29, 2018
वहीं, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। उन्हें कुल 466 अंक मिले हैं। रजनीश और आकाश को 93.20 फीसदी मार्क्स मिले हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 72.43 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में यशस्वी ने दूसरा स्थान और सनी वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में गाजीपुर के अनन्य राय ने दूसरा और मुरादाबाद के अभिषेक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
#UPBoardResult2018: रजनीश शुक्ला बने इंटरमीडिएट टाॅपर pic.twitter.com/Q5W9oYAky2
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) April 29, 2018
इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में कुल 78.81 पर्सेंट छात्राएं जबकि 72.27 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं। लड़कियों की संख्या लड़कों से 6.54 पर्सेंट अधिक है। दूसरी तरफ, इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 29,82,996 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था जिसमें से कुल 26,04,093 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और कुल 18,86,050 छात्र अंतिम रूप से 12वीं की परीक्षा में सफल रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 78.44 पर्सेंट छात्राएं और 67.36 पर्सेंट छात्र सफल रहे।
हालांकि पिछले साल के मुकाबले 10वीं का रिजल्ट 6% और 12वीं का रिजल्ट 10% कम रहा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। और मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करने की भी घोषणा की है।
#UPBoard की नक़ल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले हाई स्कूल और इंटर के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देता हूँ एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करूँगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 29, 2018
2017 में बोर्ड परीक्षा 16 मार्च को शुरू हुई थी और परिणाम 9 जून को घोषित किया गया था। इस लिहाज से पिछले साल की तुलना में 40 दिन पहले रिजल्ट जारी हो रहे हैं।आपको बता दें कि इस बार पिछले वर्षों में नाम वगैरह में संशोधन या स्क्रूटनी में समय लग जाता था। लेकिन इस साल पर्याप्त समय मिल जाएगा।