दिल्ली में रह रहे लाखों लोगों को लॉकडाउन से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के बाजारों को शाम आठ बजे बंद होने की समय सीमा को खत्म कर दिया है। यह समय सीमा को सोमवार से हटाई जाएगी। यह जानकारी खुद सीएम ने अपने ट्विटर हैंडिल के जरिए एक ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि अब दिल्ली में कोरोना से राहत मिलने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि कोरोना के कम होते मामलों के कारण सरकार लगातार बाजार को छूट दे रही है। इसी कड़ी में सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार के इस कदम से हजारों-लाखों छोटे व्यापारियों को सीधा फायदा होने की उम्मीद है। अभी तक कोरोना महामारी के कारण यह बंदिश थी कि मार्केट को शाम आठ बजे तक ही खोल सकते हैं इसके बाद उन्हें बंद करना होता था। अब सरकार ने कोरोना के केस कम होते देख यह समय सीमा को खत्म कर दिया है।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म, अब रोजाना की तरह खुले रहेंगे बाजार
सोमवार से बाजार अब अपने समय के अनुसार खुल सकेंगे। इन्हें शाम को बंद करने की जरूरत नहीं होगी। इससे छोटे एवं बड़े दुकानदार खुश हैं। कोरोना के कारण एक लंबे समय तक बंद रहे हैं। ऐसे में अब बाजार रात देर तक खुलने से ग्राहक अपने मन मुताबिक आराम से आ सकेंगे। इससे खरीद बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।