काफी समय से राजनीति गलियारों से दूर चल रहे राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य और बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ.राम विलास वेदांती अपने बयान से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। वेदांती ने आयोध्या में राम मंदिर मामले में मोदी सरकार को चेतावनी दी है। वेदांती ने मंगलवार को अपने निवास हिंदूधाम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऐलान किया कि अगली बार रामनवमी तक अगर मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो वह अगले साल 2019 में रामनवमी के दिन आत्मदाह कर लेंगे।
रामविलास वेदांती ने कहा कि आज 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन गई है। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ घूम-घूमकर बीजेपी के मंच से राम मंदिर निर्माण की बात कहते थे। उन्होंने कहा था कि यदि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी तो मंदिर का निर्माण होगा।
वेदांती ने कहा कि यूपी में एक वर्ष हो गया बीजेपी की सरकार बने हुए लेकिन मंदिर का नाम कोई नहीं ले रहा है। केंद्र से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है और राष्ट्रपति हो या फिर उपराष्ट्रपति सब बीजेपी के हैं। इसके बावजूद मंदिर नहीं बन पा रहा है, वैसे मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा।
रामविलास वेदांती ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से अपने निवास हिंदूधाम में राम जन्मोत्सव के दौरान 9 दिनों की रामकथा कहता चला आ रहा हूं। इस बार लोगों ने पूछा कि मंदिर की बात कई वर्षों से की जा रही है लेकिन निर्माण कब होगा तो मैने इसका जवाब दिया।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले पर साफ किया है कि इस विवाद को भूमि विवाद के नाम पर देखा जाएगा न कि आस्था के नाम पर। इस समय अयोध्या मामले के मुख्य 3 पक्षकार हैं, जिनमें सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, राम लला विराजमान, निर्मोही अखाड़ा का नाम शामिल हैं। इनके अलावा एक दर्जन अन्य पक्षकारों की याचिकाएं कोर्ट ने खारिज कर दी हैं।