एक्टर से पॉलिटिकल कैरेक्टर बने साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत सियासी पारी का आगाज करने के पहले हिमालय की कंदराओं में चिंतन करेंगे…फिलहाल वह ऋषिकेश के दौरे पर हैं…यहां पहुंचकर रजनीकांत सबसे पहले अपने आध्यात्मिक गुरु ब्रह्मलीन संत स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज की समाधि पर गए और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ आरती की…रजनीकांत ऋषिकेश के शीशमझाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम ट्रस्ट के पिछले 20 वर्षों से ट्रस्टी हैं…इस दौरान रजनीकांत ने कहा कि उनकी गुरु धाम की यह यात्रा पूरी तरह आध्यात्मिक है…वह कुछ दिन गंगा के तट पर बिताना चाहते हैं…सुपर स्टार यहां योग करने के साथ ध्यान भी लगाएंगे…

इसमें कुछ नया नहीं है, रजनी पहले भी कई बार आश्रम में समय बिता चुके हैं। बताया कि सुपरस्टार निजी जीवन में बेहद धार्मिक व आध्यत्मिक प्रवृति के हैं…रजनीकांच करीब 25 साल से आश्रम से जुड़े हैं और 20 साल से स्वामी दयानंद के हाथों स्थापित किए गए गंगाधरेश्वर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं…वैसे, रजनीकांत कोई भी नया काम करने से पहले देवभूमि आते रहे हैं…ऋषिकेश के अलावा कुमाऊं के दूनागिरी क्षेत्र में स्थित गुफा में बने एक आश्रम में भी वह जाते रहे हैं…ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आध्यात्मिक गुरु थे और दो वर्ष पूर्व स्वामी दयानंद ने शरीर त्यागा था…

रील लाइफ में मास्टरों के मास्टर रजनीकांत ने रीयल पॉलिटिक्स में उतर चुके हैं…उन्होंने वर्ष 2021 में तमिलनाड़ विधानसभा के चुनाव में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है…इसके पहले रजनीकांत हिमालय की यात्रा पर हैं…ऐसे में देखना होगा कि, रील लाइफ में एक साथ दर्जनों विलेन को धूल चटाने वाले रजनीकांत सियासत के कीचड़ में किस कदर विजय हासिल कर पाते हैं…वैसे, ऋषिकेश पहुंचने के पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ को बड़ी निराशा हाथ लगी…जब, सुपरस्टार रजनीकांत गोपनीय ढंग से दूसरे वीआइपी गेट से निकल गए…कारों के काफिले के साथ सुपरस्टार पुलिस सुरक्षा में ऋषिकेश चले गए…और एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसक हवा में हाथ हिलाते हुए उनकी एक झलक को तरस गए…

—एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here