Rajasthan Train Accident: राजस्थान के पाली में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े तीन बजे बांद्रा टर्मिनल-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगिया पटरी से बेपटरी हो गईं। यह दुर्घटना रजकियावास और बोमदरा के बीच हुई है। रेलवे ने राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है। अभी तक इसमें किसी के जान-माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Rajasthan Train Accident: जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर-सीपीआरओ
इस दुर्घटना को लेकर उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ कप्तान शशि किरण ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया “ट्रेन हादसे में 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं लेकिन किसी जनहानी की अभी तक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।” उन्होंने आगे बताया कि कंट्रोल रूम से इस दुर्घटना की लगातार निगरानी की जा रही है। प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है, जिससे परिजन जानकारी के सकते हैं।
यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर:-
जोधपुर के लिए-
02912654979
02912654993
02912624125
02912431646
पाली मारवाड़ के लिए-
02932250324
सीपीआरओ ने बताया कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ट्रेन के अंदर हुई कंपन-यात्री
हादसे के बार में बताते हुए एक यात्री ने कहा “मारवाड़ जंक्शन से निकलने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि स्लीपर क्लास के कम से कम 8 कोच पटरी से उतरे हुए थे।” इस यात्री ने बताया कि 15-20 मिनट में एंबुलेंस आ गई थी।
यह भी पढ़ेंः
Fuel Price: Petrol और Diesel की कीमत हुई अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या है Update Rate?
Weather Update: Delhi-NCR में ठिठुरन बरकरार, पहाड़ों में बर्फबारी जारी