कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिवसीय और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक इस यात्रा को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ‘वन पर्सन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण जनअभियान बता रहा है।
यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में आयोजित एक मेगा रैली के साथ संपन्न होगी। राहुल गांधी दिल्ली से सासाराम पहुंच चुके हैं, जहां से वे अभियान का आगाज़ करेंगे। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
विपक्ष ने इस यात्रा के माध्यम से सरकार पर ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर सीधा हमला करने की रणनीति बनाई है।
यात्रा बिहार के 20 ज़िलों से होकर गुजरेगी, जिनमें औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा जैसे ज़िले शामिल हैं।
इस अभियान का स्वरूप राहुल गांधी की इसी साल की शुरुआत में हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की तरह रखा गया है, जिसमें वे पदयात्रा और रोड शो के जरिए जनता से सीधा संवाद करेंगे।