कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमलों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि वस्तु एवं सेवा (जीएसटी) के गलत क्रियान्वयन तथा बढ़ती बेरोजगारी के कारण वहां प्रवासी कामगारों पर हमले हो रहे हैं। श्री गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पर कहा कि भाजपा सरकार ने पहले नोटबंदी की और फिर जीएसटी को गलत तरीके से क्रियान्वित किया है जिसके कारण गुजरात में कारोबार बंद हो गये और अर्थव्यवस्था डगमगा गयी है। इससे बेरोजगारी तथा गरीबी बढ रही है और लोगों में गुस्सा पनप रहा है। प्रवासी कामगारों पर हमले रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में कहा “कमजोर आर्थिक नीतियां, नोटबंदी और जीएसटी को सही ढंग से क्रियान्वित नहीं किए जाने का दुष्परिणाम है कि समूचे गुजरात में उद्योग तबाह हो गए हैं। औद्योगिक इकाइयां बंद हो रही हैं जिसके कारण बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है। सरकार रोजगार सृजन नहीं कर पा रही है और उसकी इस अक्षमता के कारण युवाओं में हताशा और गुस्सा बढ़ रहा है।

युवकों का यही गुस्सा और हताशा वहां काम करने गए अन्य राज्यों के कामगारों पर हिंसक हमलों के रूप में प्रकट हो रहा है। प्रवासी कामगार हमारी आर्थिक प्रगति के लिए अहम हैं। उन पर हमलों से भय एवं असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है और यह स्थिति हमारी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं होगी। सरकार इसे रोकने के लिए दृढ़ता से कार्रवाई करे और शांति बहाली तथा देश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह हर संभव कदम उठाए।”

                                                                                                                    –साभार ,ईएनसी टाईम्स