भाजपा और कांग्रेस के बीच एक बार फिर तंज कसने का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अपनी एक जैकेट के लिए भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। ये कोई मामूली जैकेट नहीं है, चर्चा का विषय बनी इस जैकेट की कीमत $995 (करीब 63,000 रुपए) हैं। बता दे, राहुल गांधी ने मंगलवार को शिलांग दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में एक जैकेट पहनी, जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी मेघालय ने राहुल गांधी को टैग करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से जैकेट की कीमत की एक तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा है जिसमें भाजपा, राहुल से उनका रिपोर्ट कार्ड मांग रही है।

बीजेपी मेघालय ने पोस्ट में लिखा-राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार, भ्रष्टाचार की आदी है। हमसे जवाब मांगने की बजाय कांग्रेस सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए। बता दे, राहुल गांधी पर ये तंज उनकी बीजेपी पर की गई सूट-बूट की राजनीति वाली टिप्पणी को याद दिलाते हुए कसा गया है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी अब चीड़ के पेड़ से बनीं जैकेट पहनेंगे, जाना जाएगा ‘नमोवस्त्र’ के नाम से

बता दे, राहुल गांधी मंगलवार को शिलांग के एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट ‘सेलिब्रेशन ऑफ पीस’ में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जिस दौरान उन्होंने मशहूर गाना ‘We Shall Over Come’ भी  गाया। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने जो जैकेट पहनी थी, वह ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रैंड बरबरी की है जिसकी कीमत $995 यानि करीब 63,431 रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here