राहुल गांधी जाने अनजाने कोई न कोई ऐसी भूल कर बैठते हैं जिससे उनका मजाक बन जाता है। ऐसी ही एक घटना उनके साथ फिर घटी जब वो गुजरात में अपने प्रचार-प्रसार में लगे हैं। । दरअसल, गलती से वो भाषा की अज्ञानता के कारण महिला टॉयलेट में घुस गए। हालांकि जब उनको इस बात का एहसास हुआ तो वो तुरंत टॉयलेट से बाहर आ गए लेकिन इस दौरान वो लोगों के नजरों में आ चुके थे। ऐसे में जब लोगों ने उनको महिला टॉयलेट से बाहर आते देखा तो लोगों की हंसी छूट गई।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों चुनाव-प्रचार के लिए गुजरात दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में वो छोटा उदयपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। ऐसे में जब उनको टॉयलेट लगी तो वॉशरूम के लिए गए। लेकिन महिला और पुरूष टॉयलेट के बाहर महिला और पुरूष का कोई पोस्टर नहीं लगा था और न ही हिंदी या अंग्रेजी में कुछ लिखा था। लिखा भी था तो सिर्फ गुजराती में जो राहुल गांधी नहीं समझते। ऐसे में आनन-फानन में राहुल गांधी गलती से महिला टॉयलेट में घुस गए।
इससे पहले भी गुजराते दौरे के दौरान राहुल गांधी अपने एक बयान पर लोगों के निशाने पर आ गए। राहुल गांधी ने अहमदाबाद के एक कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘भाजपा का मुख्य संगठन आरएसएस है। आरएसएस में कितनी महिलाए हैं? आपने ऐसी कोई शाखा देखी है जहां महिलाएं शॉर्ट्स पहनकर जाती हैं। मैंने ऐसा नहीं देखा।’ भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के इस बयान को महिलाओं का अपमान करार दिया था।
राहुल के साथ हुए इन सभी घटनाओं पर सोशल मीडिया पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आईं। किसी ने कहा कि राहुल गांधी महिला टॉयलेट में लड़कियों के शॉर्ट्स देखने गए थे। तो किसी ने कहा कि वो जेंडर में कंफ्यूज हो गए। ऐसे ही कई ट्वीट सोशल मीडिया पर देखने को मिले।
Mummy ke sath jane ki jo adat thahari pappu bachave ki😀😀😀😎😎😎😎😇😇😇
— Saurabh Tiwari (@snatht) October 11, 2017
Checking for Ladies with Shorts 🙄🙄🙄
— Saibal GD 🇮🇳 (@getsaibal) October 12, 2017
Shouchalay: Rahul ki ek prem katha
— Heisenbhat (@Thisisgururajbh) October 11, 2017
भाई शॉर्ट्स खोजने गये थे क्या @OfficeOfRG ?
— Adv Abhishek Rajpoot (@ImAbhisekRajput) October 12, 2017
माते @INCIndia देखो बेटा बड़ा हो गया है जल्दी से हाथ पीले कर दो।@ANI #RahulShortsControversy pic.twitter.com/V5trRs1MAc
After wishing to see women in shorts attending #RSS shakhas, #RahulGandhi seen using Ladies Toilet during his Gujrat campaign. pic.twitter.com/bgD7tSx64q
— Mandar Joshi (@mandarjoshisays) October 12, 2017