कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और अपनी दादी इंदिरा गांधी के हत्यारों को माफ कर दिया है। राहुल ने कहा कि मैं और मेरी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने हमारे पिता के हत्यारों को माफ कर दिया।
दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों सिंगापुर और मलेशिया के दौरे पर है और उन्होंने आईआईएम के एलुमनी छात्रों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस दौरान राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की मौत पर खुलकर बात की।
हमने हमारे पिता के हत्यारों को माफ़ कर दिया है। कारण चाहे जो भी हो, मुझे किसी भी प्रकार की हिंसा पसंद नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
छात्रों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ सालों तक हम काफी परेशान थे, इस घटना ने हमें अंदर तक झकझोर दिया था लेकिन किसी तरह, वक्त के साथ हमने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया।
राजनीति में हम ऐसी ताकत का सामना करते हैं जो दिखाई नहीं देती है, मगर आपको नुकसान पहुंचा सकती है: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #RGInSingapore #IIMChat
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे परिवार को पता था कि ये कीमत चुकानी पड़ सकती है। क्योंकि आप जब कोई स्टैंड लेते हैं तो बहुत सारी नकारात्मक शक्तियां आपके खिलाफ हो जाती हैं। आपकी जान पर भी खतरा होता है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमें पता था कि हमारे पिता मरने जा रहे हैं। हमें मालूम था कि मेरी दादी मरने जा रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि मेरी दादी ने मुझे बताया था कि वह मरने जा रही हैं। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है।
राहुल ने कहा कि कारण चाहे जो भी हो, हमने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया। मुझे किसी भी तरह की कोई हिंसा पसंद नहीं है।
भविष्य की रणनीति के लिए वर्तमान के प्रश्नों पर ध्यान देना जरूरी है। कांग्रेस इन प्रश्नों का समाधान जनता के बीच जा कर चर्चा के जरिये निकालेगी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #RGInSingapore #IIMChat
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
इस मुद्दे को आज की राजनीति से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य की रणनीति के लिए वर्तमान के प्रश्नों का हल ढूंढना ही समाधान है। इन प्रश्नों के जवाब ढूंढने के लिए हमें जनता के बीच जाना होगा। उनसे चर्चा करके ही समाधान ढूंढा जा सकता है। राहुल ने कहा कि बीजेपी देश के महत्वपूर्ण सवालों पर सबको एक साथ नहीं रखना चाहती।
उन्होंने कहा कि ‘राजनीति में हम ऐसी ताकत का सामना करते हैं जो दिखाई नहीं देती है, मगर आपको नुकसान पहुंचा सकती है।’
कांग्रेस सब को साथ ले कर आगे बढ़ना चाहती है, जबकि भाजपा देश के लिए महत्वपूर्ण फैसलों में भी सब को साथ रखने में विश्वास नहीं रखती: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #RGInSingapore #IIMChat
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देश के लिए महत्वपूर्ण फैसलों में भी सब को साथ रखने में विश्वास नहीं रखती और कांग्रेस सब को साथ ले कर आगे बढ़ना चाहती है।
Congress President Rahul Gandhi interacted with IIM alumni in Singapore. #RGinSingapore #IIMChat https://t.co/bW8VRxwxWj
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018