भारत के लिए मेडल लाने की उम्मीद वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन महिला सिंग्लस में शानदार जीत के साथ आगाज किया है। सींधू ने अपने पहले मैच में इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को हरा दिया है। यह मुकाबला उन्होने 28 मीनट में अपने नाम किया है।
पीवी सिंधू ने 58वीं रैंकिंग वाली इजरायली खिलाड़ी सेनिया पोलिकारपोवा के खिलाफ 21-7, 21-10 से 28 मिनट में हरा दिया। दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना अब हांगकांग की चियुंग एंगान यि से होगा जो विश्व रैंकिंग में 34वें पायदान पर हैं।
सानिया और अंकिता की जोड़ी ने भारत को किया निराश
भारत की शानदार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ भारत की युगल स्पर्धा में चुनौती समाप्त हो गई। सानिया मिर्जा और अंकिता की जोड़ी को पहला सेट जीतने के बाद लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे सेट में 8-10 से हारा दिया।
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी थी,एक समय में दूसरा सेट 2-2 की बराबरी पर था। मगर हार का सामना करना पड़ा