पंजाब में हालिया बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। लंबे समय से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज अब दोबारा खुलने जा रहे हैं। हालात धीरे-धीरे सामान्य होते देख राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 8 सितंबर से सभी निजी और सरकारी स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे।
पहले दिन सफाई और निरीक्षण
हरजोत सिंह बैंस ने नांगल में मीडिया से कहा, “सभी स्कूल-कॉलेज 8 सितंबर से खोले जाएंगे। इमारतों और कैंपस की सुरक्षा जांच भी की जाएगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि 8 सितंबर को केवल शिक्षक और स्टाफ स्कूल में मौजूद रहेंगे, ताकि मैनेजमेंट कमेटी, पंचायत और नगर निगम की मदद से साफ-सफाई और निरीक्षण का काम किया जा सके।
9 सितंबर से छात्रों की कक्षाएं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों की नियमित क्लास 9 सितंबर से शुरू होंगी। हालांकि, जिन इलाकों में अब भी बाढ़ का असर ज्यादा है, वहां जिला प्रशासन हालात को देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकता है। प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि इमारत और अन्य ढांचे सुरक्षित हैं।
बाढ़ से भारी नुकसान
पंजाब इस बार दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। राज्य की सभी 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। सैकड़ों गांव अब भी जलमग्न हैं। अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों हेक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं।