जम्मू-कश्मीर में आज राज्यपाल शासन खत्म होने के साथ ही 22 साल बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। राज्यपाल की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने सोमवार को ही राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी थी।

केंद्र सरकार की सिफारिश के बाद अब राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद इस रिपोर्ट पर मुहर लगाएंगे। माना जा रहा रहा है कि राज्‍यपाल शासन खत्‍म होने के साथ ही बुधवार को राष्‍ट्रपति शासन की घोषणा कर दी जाएगी।

इससे पहले साल 1990 से अक्टूबर 1996 तक जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन रहा था। गौरतलब है जम्‍मू कश्‍मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद सूबे में राज्‍यपाल शासन लगाया गया था। अब जम्‍मू-कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन लगाया जा रहा है। राष्ट्रपति शासन लागू हो जाने के बाद राज्यपाल की सारी विधायी शक्तियां संसद के पास चली जाएंगी।

ऐसे में जम्‍मू-कश्‍मीर से जुड़े किसी भी नए कानून बनाने का अधिकार संसद के पास होगा। राष्ट्रपति शासन में अब राज्यपाल अपनी मर्जी से नीतिगत और संवैधानिक फैसले नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें केंद्र से अनुमति लेनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here