यूपी में योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रोजाना बड़े कदम उठा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस वालों ने स्कूल को ही अपना डेरा बना रखा है। मामला सपा नेता शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर का है जहां एक प्राइमरी स्कूल में पुलिस वालों ने कब्ज़ा कर रखा है प्राइमरी विधायल के कमरों में पुलिस वालो ने ताला लगा रखा है और कमरों में अपनी गृहस्थी का सामान भी भर रखा है। आलम ऐसा है कि बच्चों को मजबूरन कक्षा के बाहर कड़ी धूप में पढ़ना पड़ रहा है।
दरअसल, इस क्षेत्र के थाने का फिर से निर्माण किया जा रहा है जिसकी वजह से पुलिस वालों ने बच्चों के बारे में सोचे बिना पिछले 6 महीने से स्कूल में डेरा जमा रखा है। इस मामले में जब एपीएन ने विधालय की प्रधानाचार्या से पूछा तो उन्होंने बड़ी मजबूरी में जवाब दिया कि “पुलिस वाले हैं कुछ कह भी तो नहीं सकते” ।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इन पुलिस वालों की जानकारी जब एसपी क्राइम दिनेश शर्मा को दी गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, हम जांच कर रहे हैं ,उन पुलिस वालों पर कार्यवाई की जाएगी।