सीतामढ़ी में पीएम मोदी का महागठबंधन पर वार – पूछा, “बिहार का बच्चा रंगदार बने या डॉक्टर?”

0
0
सीतामढ़ी में पीएम मोदी का महागठबंधन पर वार
सीतामढ़ी में पीएम मोदी का महागठबंधन पर वार

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में विपक्ष, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जनता से सीधा सवाल करते हुए कहा कि बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर, इंजीनियर और जज?

शनिवार (8 नवंबर) को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 11 नवंबर को होने वाला दूसरा चरण का मतदान बिहार के भविष्य को तय करेगा। “मां सीता की इस पवित्र भूमि पर आकर मैं आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं। बिहार का विकास मां सीता के आशीर्वाद से ही संभव है। यह चुनाव केवल सरकार चुनने का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को तय करने का है,” उन्होंने कहा।

प्रधानमंत्री ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि RJD के नेताओं का नजरिया बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है। “आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और नारे सुनिए, तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे। उनके मंचों पर बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे रंगदार बनना चाहते हैं। यही सोच बिहार को पीछे ले गई,” मोदी ने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार का बच्चा रंगदार नहीं, बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और जज बनना चाहता है। “अब बिहार में हैंड्सअप कहने वालों की जगह खत्म हो चुकी है। यहां अब स्टार्टअप और नवाचार के सपने देखने वाले नौजवान चाहिए। हम बच्चों के हाथ में किताब, कंप्यूटर और लैपटॉप दे रहे हैं, ताकि वे आगे बढ़ें। खेलों में भी हम उन्हें बैट, हॉकी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसी सुविधाएं दे रहे हैं,” उन्होंने जोड़ा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि RJD और कांग्रेस शासन में विकास कार्य पूरी तरह ठप रहे। “इन लोगों को उद्योगों की ABCD तक नहीं आती। 15 साल तक बिहार में एक भी बड़ा उद्योग या अस्पताल नहीं बना। मिथिला की पुरानी फैक्ट्रियां बंद हो गईं। जंगलराज में न तो उद्योग आए, न ही मेडिकल कॉलेज बना,” उन्होंने कहा।

मोदी ने जनता से अपील की कि इस बार बिहार को फिर से पिछली अंधकारमय राजनीति में जाने से बचाना है। “अब समय है विकास की राजनीति का, जो हर युवा को अवसर और सम्मान दे,” उन्होंने सभा के समापन में कहा।