PM Narendra Modi ने दी 35 PSA Oxygen Plants की सौगात, हर जिले में लगाए जाने का लक्ष्य

0
334
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi Inaugurated the 35 PSA Oxygen Plants

प्रधान मंत्री Narendra Modi ने आज गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 35 प्रेशर स्विंग एडसोर्प्शन (PSA) Oxygen Plants का उद्घाटन किया। यह 35 PSA पीएम केयर्स फंड के तहत स्थापित किए गए हैं। PMO ने जानकारी दी कि अब जल्‍द ही देश के सभी जिलों में पीएसए Oxygen Plants चालू हो जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि पहले हमारे देश में सिर्फ 1 टेस्टिंग लैब थी और अब 3 हजार टेस्टिंग लैब्स का नेटवर्क है, इतने कम समय में कोरोना से लड़ाई के लिए सुविधाएं तैयार करना हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है।

जल्‍द ही कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लग जाएगी : PM

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा ” ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे। भारत ने Cowin प्लेटफॉर्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है। ”

उन्‍होंने यह भी कहा, ” देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी नए वेंटिलेटर्स की सुविधाएं, मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का तेज़ी से और बड़ी मात्रा में निर्माण, दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान भारत ने जो कर दिखाया है, वो हमारी संकल्पशक्ति, हमारे सेवाभाव, हमारी एकजुटता का प्रतीक है। ”

हर राज्‍य में AIIMS और मेडिकल कॉलेज स्‍थापित करना हमारा लक्ष्‍य : PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार हर जिले में 1 मेडिकल कॉलेज और हर राज्‍य में एम्स जैसी सुविधा प्रदान करने के लिए काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पहले हमारे देश में जो 6 एम्स थे और उससे आगे बढ़कर 22 एम्स का सशक्त नेटवर्क बनाने की तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।

ठीक 20 साल पहले 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। आज गुरुवार को संवैधानिक पदों पर आसीन रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीति में 20 साल पूरे हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : 20 years of Modi: 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के CM बने थे Narendra Modi, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #20YearsOfSevaSamarpan

PM Narendra Modi को गुजरात दंगा में क्लीन चिट के खिलाफ अर्जी, 26 अक्टूबर को होगी सुनवाई