प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के दौरे पर शनिवार को मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचे। यहां उन्होंने बैराबी–सैरांग रेल लाइन सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। हालांकि भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से वे हेलीकॉप्टर से आइजोल के लामुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके और उन्होंने लेंगपुई एयरपोर्ट से ही डिजिटल माध्यम से जनसभा को संबोधित किया।
मिजोरम अब रेल मानचित्र पर
पीएम मोदी ने कहा, “मिजोरम के लोगों के लिए यह वास्तव में ऐतिहासिक दिन है। आइजोल अब रेल मानचित्र पर आ चुका है। पहली बार मिजोरम राजधानी एक्सप्रेस द्वारा सीधे दिल्ली से जुड़ रहा है। यह सिर्फ रेलवे लाइन नहीं, बल्कि बदलाव की जीवनरेखा है।”
विकास और रोजगार के नए अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई रेल लाइन और अन्य परियोजनाओं से मिजोरम के किसानों व कारोबारियों को देशभर के बड़े बाजारों तक पहुंच मिलेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
पूर्वोत्तर को मिला नया इंजन
मोदी ने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में उनकी सरकार ने पूर्वोत्तर को विकास का नया इंजन बना दिया है। सड़क, रेल, इंटरनेट, बिजली, नल जल और एलपीजी कनेक्शन जैसी सुविधाओं का विस्तार तेजी से हुआ है। जल्द ही मिजोरम में हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू होंगी, जिससे दूरदराज के इलाकों तक कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
निवेश की अपार संभावना
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर की संस्कृति, पर्यटन और वस्त्रों की अनूठी पहचान निवेशकों को आकर्षित कर रही है। उन्होंने उद्योग जगत से इस क्षेत्र में निवेश करने का आह्वान किया।









